रांची : रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के तत्वावधान में स्थानीय लीची बागान प्रांगण सेक्टर-2 धुर्वा रांची में 5 नवम्बर (रविवार) को प्रातः छः बजे से प्रातः नौ बजे तक रांची जिला सब-जूनियर खो-खो बालक -बालिका टीम का चयन किया जाएगा.
खिलाड़ियों का उम्र 17 दिसंबर 2023 को 14 वर्ष से कम होना चाहिए
इस चयन प्रतियोगिता में रांची जिला के कोई भी विधालय/क्लब/ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक खिलाड़ी अपना आधार कार्ड लेकर सीधे सीधे भाग ले सकते हैं. खिलाड़ियों का उम्र 17 दिसंबर 2023 को 14 वर्ष से कम होना चाहिए. इस चयन प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी दिनांक 15 से 17 नवम्बर तक बोकारो में आयोजित झारखंड राज्य स्तरीय सब-जूनियर बालक -बालिका खो-खो प्रतियोगिता में रांची जिला का नेतृत्व करेगा. इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीयन 4 नवम्बर के शाम 6 बजे तक रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के प्रशिक्षक विवेक कुमार एवं सौम्या सेजल वर्मा के पास रिपोर्ट करेंगे. यह जानकारी रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने दी.