
रांची : झारखंड राज्य मलखंब एसोसिएशन एवं खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में खेलों इंडिया यूथ गेम्स के लिए झारखंड बालक-बालिका मलखंब टीम का चयन के लिए दिनांक 08 अप्रैल (मंगलवार) को बंगीय सांस्कृतिक परिषद विद्यालय, सेक्टर-2,धुर्वा, राँची के प्रांगण में अपराह्न तीन बजे शाम 6 बजे तक आयोजित की गई है.
इस खुली चयन प्रतियोगिता में झारखंड राज्य से संबंधित सभी जिला ईकाई के अतिरिक्त पूरे राज्य से कोई भी इच्छुक खिलाड़ी रंगीन आधार कार्ड लेकर सीधे प्रवेश कर सकते हैं.
चयनित झारखंड टीम दिनांक 5 से 8 मई तक बोधगया में आयोजित खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत मलखंब प्रतियोगिता में भाग लेगी. खेलों इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने के झारखंड की बालक-बालिका मलखंब टीम तीन अप्रैल को बोधगया के लिए प्रस्थान करेगी. यह जानकारी झारखंड राज्य मलखंब एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने दी.