रांची 2 मार्च- रांची जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता को देखते हुए झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के चयन के लिए रांची से 6 सब जूनियर बालिकाओं का चयन किया गया है.जो कि 6 से 07 मार्च 2024 को जमशेदपुर के जेआर डी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में राज्य स्तरीय चयन शिविर में हिस्सा लेंगी और चयनित खिलाड़ियों को यूपी के ग्रेटर नोएडा में सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान होगा.
रांची जिला से 33 से 35 किग्रा में रिधिमा उरांव 37 से 40 किग्रा मे कुसुम कुमारी,40 से 43 किग्रा में निशा बेग, 43 से 46 किग्रा में शिवानी बाखला,46 से 49 किग्रा में छोटी कशिस,+67 किग्रा में मुस्कान सिंह का चयन हुआ.चयन शिविर में मुख्य रूप से द्रोणाचार्य एवार्डी जे एस एस पी एस कोच बी बी मोहंती, रांची जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव मुकुल टोप्पो, कोषाध्यक्ष गुलाम जावेद,कमल किशोर कच्छप, सिन्टु कुमार, प्रमोद कुमार, नौसाद खान सहित अन्य उपस्थित थे.