जमशेदपुर : कई आपराधिक मामलों में आरोपित कार्तिक मुंडा की शुक्रवार को इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गई. सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस गुरुवार रात उसे सोनारी घर से पकड़ने गई थी. पुलिस को देखकर उसने छलांग लगा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे टीएमएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शुक्रवार काे मृत घोषित कर दिया.
बताया जाता है कि कार्तिक मुंडा पिछले दस वर्षों से पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था. सरायकेला जिले में एसपी मुकेश लुनायत ने चांडिल, चौका, ईचागढ़ आदि थानों का निरीक्षण कर थानेदारों एवं अन्य कर्मियों को अनेक निर्देश दिए थे. साथ ही अपराधियों पर नकेल कसने की हर संभव कार्रवाई करने का आदेश दिया था.