ED Office

ED Office के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

राँची

रांची : ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. ईडी के खिलाफ आदिवासी संगठनों के आक्रोश को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. एहतियात बरतते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात की गयी है.

ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. ईडी कार्यालय को बैरिकेडिंग कर घेर दिया गया है.शुक्रवार को आदिवासी संगठनों ने ईडी द्वारा आदिवासी सरकार और आदिवासी मुख्यमंत्री को अस्थिर करने का प्रयास का आरोप लगाते हुए मोरहाबादी मैदान से राजभवन तक मार्च करेंगे और वहां धरना-प्रदर्शन करेंगे. इसे लेकर राजभवन से लेकर मोरहाबादी मैदान तक भी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

उल्लेखनीय है कि 20 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ होनी है. विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ईडी ने मुख्य सचिव, डीजीपी और रांची एसएसपी को भी पत्र लिखा था. ईडी झारखंड में अवैध खनन, जमीन फर्जीवाड़ा, शराब घोटाला सहित अन्य मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *