पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा )के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के लेमसाडीह के समीप से सुरक्षाबलों ने दो आईईडी बम बरामद किया है. बरामद आईईडी बम में एक छह किलो और दूसरा एक किलो का बताया गया है. दोनों आईईडी बम को डिफ्यूज कर दिया गया है.
एसपी आशुतोष शेखर ने मंगलवार को बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सर्च के दौरान सुरक्षाबलों को लक्षित करने के लिए लगाये गये दो आईईडी बम को पुलिस ने बरामद किया. दोनों आईईडी बम को घटनास्थल पर ही सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज कर दिया. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के सफाये तक इलाके में सर्च अभियान जारी रहेगा.