रांची : 4 फरवरी- रांची जिला एमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में एक दिवसीय दुसरा रांची जिला किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता स्थानीय हिनू युनाइटेड क्लब हिनू रांची में सम्पन्न हुआ. जिसमें उद्धघाटन में मुख्य अतिथि बीसी ठाकुर, अध्यक्ष झारखंड एमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन एवं विष्टि अतिथि विनय सिन्हा दीपू, कार्यकारी अध्यक्ष झारखंड एमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन सह अध्यक्ष रांची जिला ने दीप प्रज्वलित कर किया.
विभिन्न क्लबों एवं स्कूलों के लगभग 104 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया
इस अवसर पर रांची जिला के विभिन्न क्लबों एवं स्कूलों के लगभग 104 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. दिन भर प्रतियोगिता चलने के बाद संध्या 5:00 बजे प्रतियोगिता का समापन हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि सीओ डोरंडा अंचल सौरभ सुमन वहीं विष्टि अतिथि वरिष्ठ नेता भाजपा सुबोध सिंह गुड्डू, देवेंद्र प्रसाद रिटाइड डी एस पी, आशिस टोप्पो सचिव वाईएमसीए कांटा टोली, अरविंद उपाध्याय, आशुतोष सिंह उपस्थित थे.
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रभात तारा स्कूल ने प्राप्त किया
प्रतियोगिता का परिणाम पूरा आने के बाद सबसे ज्यादा पदक प्राप्त कर लालचंद लोहार यूनिट प्रभात तारा स्कूल एवं कल्ब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. दुसरे स्थान पर इबरार युनिट वाईएमसीए कांटा टोली कल्ब प्राप्त किया. वहीं तीसरा स्थान जावेद युनिट वाईएमसीए पब्लिक स्कूल कांटा टोली एवं धुर्वा ने प्राप्त किया.
खेलकूद बच्चों को अनुशासन का गुण प्रदान करता है : सौरभ सुमन
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सौरभ सुमन ने कहा कि खेलकूद बच्चों को अनुशासन का गुण प्रदान करता है. विनय सिन्हा दीपू ने कहा किक बॉक्सिंग का खेल विश्व सहित भारत में अच्छी ढंग से चल रहा है और मार्शल आर्ट के क्षेत्र में एक नया आयाम लिखने के लिए हम सभी लोग बेहतर कार्य कर रहे हैं हमारा उद्देश्य बच्चों के उचित प्लेट फार्म देना है जिससे खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल हो. रांची जिला किक बॉक्सिंग के महासचिव गुलाम जावेद ने बताया इस प्रतियोगिता को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को देखते हुए रखा गया है इस प्रतियोगिता के पदक प्राप्त खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का अवसर प्राप्त होगा और बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रांची जिला पूरे प्रदेश में एक नम्बर पर रहे इसके लिए पदक प्रप्त खिलाड़ियों का बहुत जल्द ही एक प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा.
इस अवसर पर ये ये रहे मौजूद
इस अवसर पर आलोक श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव बिनोद प्रधान, आशुतोष सिंह महा सचिव ओवैस अराफात, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार करण कुमार सहित मुख्य रेफरी विमल आनंद नाग, नौसाद खान, कोषाध्यक्ष कमल किशोर कच्छप, गुलाम गौस कुरैशी,कलीम खान,काजल कुमारी लालचंद लोहार,संटू कुमार,इबरार अंसारी,पिन्टू कुमार सहित अन्य ने प्रतियोगिता कि सफलता में अपना सहयोग प्रदान किया.