रांचीः झारखंड स्क्वैश रैकेट संघ एवं एसआरएफआई के तत्वावधान में तीन दिवसीय 15 सितम्बर को द्वितीय झारखंड स्टेट क्लोज्ड चैंपियनशिप का उद्धाटन अलबर्ट एक्का चौक स्थित क्रास कोर्ट में होगा. चैंपियनशिप का उद्घाटन शाम चार बजे होगा.
चैंपियनशिप का उद्घाटन मधुकांत पाठक एवं शिवेन्द्र नाथ दुबे करेंगे
इस चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखण्ड ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव मधुकांत पाठक एवं कोषाध्यक्ष शिवेन्द्र नाथ दुबे द्वारा किया जाएगा. इस चैंपियनशिप में झारखंड स्क्वैश रैकेट संघ के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर वरुण कुमार, विशेष तौर पर उपाध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल, कोच आशीष कुमार बनर्जी एवं ओनर क्रास कोर्ट श्वेता बुधिया तथा चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ी एवं उनके अभिभावक भी मौजूद रहेंगे.
समापन 17 सितंबर को होगा
इस राज्य प्रतियोगिता में कुल 92 खिलाड़ियों का दमखम देखने का हमें अवसर मिलेगा. शुभारम्भ में बालक ग्रुप-11 के अनय चंदोक और वसंज सिंघानिया के बीच मैच खेला जाएगा. समापन 17 सितंबर को होगा.