
रांची : रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित कोकर में रामलखन सिंह कॉलेज के पास मंगलवार सुबह तीन बजे सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी है. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. मृतकों की पहचान सुजीत सिंकू, पृथ्वी सहदेव और अग्नि बेसरा के रूप में हुई है. सभी जमशेदपुर के रहने वाले थे.
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार जमशेदपुर से आ रही स्कॉर्पियो ने रामलखन सिंह कॉलेज के पास खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव का काम शुरू किया और घायलों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. घायलों को अस्पताल भेजा गया.
सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है.