गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित
छात्रों ने मॉडल के माध्यम से दी ज्ञानवर्धक जानकारी, अभिभावक हुए प्रभावित
रांची : गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल, पी.पी. कंपाउंड में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में कक्षा तीन से पांच तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने विभिन्न मॉडल के माध्यम से विज्ञान के अलग-अलग पहलुओं को सरल भाषा में प्रस्तुत कर वहां मौजूद अभिभावकों व शिक्षकों को प्रभावित किया।
प्रदर्शनी में मुख्य रूप से पृथ्वी की संरचना, मानव शरीर के अंगों की बनावट एवं संचार के आधुनिक माध्यमों से जुड़ी जानकारी को रचनात्मक ढंग से दर्शाया गया। छात्रों ने ये मॉडल स्वयं तैयार किये थे, जिनमें उनकी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच स्पष्ट रूप से झलक रही थी।
अभिभावकों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनमें सीखने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है।
इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या डॉ. कैप्टन सुमित कौर, उप-प्राचार्या सोनिया कौर एवं हेडमिस्ट्रेस हरप्रीत कौर उपस्थित थीं। उन्होंने छात्रों के आत्मविश्वास, रचनात्मकता एवं अनुशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों ने जिस लगन और मेहनत से यह मॉडल तैयार किए हैं, वह सराहनीय है।
