रांची: झारखंड के सरायकेला जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूल वैन पलटने से 15 बच्चे घायल हो गए. यह घटना सरायकेला थाना क्षेत्र के गम्हरिया प्रखंड के रांगामाटिया गांव के पास घटी. स्कूल वैन में कुल 35 बच्चे सवार थे, जो गम्हरिया के लिटिल गार्डेन स्कूल में पढ़ने के लिए जा रहे थे.
क्या है पूरा मामला
गांव के बाहर एक घुमावदार मार्ग पर वैन अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 10 फीट नीचे खेत में गिर गई. वैन में सवार बच्चों में से 15 को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर के आदित्यपुर अस्पताल रेफर किया गया. अन्य बच्चों को मामूली चोटें आईं हैं, जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद उनके घर भेज दिया गया.
राहत व बचाव कार्य तेज
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. सभी घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. जिन बच्चों को मामूली चोटें आईं, उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल बच्चों का इलाज जारी है.