भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल जारी, 26 जुलाई को पल्लेकेले में पहला टी-20 मैच

यूटिलिटी

भारत का श्रीलंका दौरा 26 जुलाई से शुरू हो रहा है. गुरुवार को श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल जारी किया. वहीं, दौरे से ठीक पहले श्रीलंका के टी-20 कप्तान वानिंदू हसरंगा ने कप्तानी भी छोड़ दी.

यह दौरा भारतीय टीम के नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर का पहला असाइनमेंट होगा. साथ ही श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या भी इस दौरे से अपने इंटरनेशनल कोचिंग करियर की शुरुआत करेंगे.

नए शेड्यूल के अनुसार, टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकेले में 26 जुलाई को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. वनडे सीरीज की शुरुआत 1 अगस्त से कोलंबो में होगी.

भारतीय कोच गंभीर का पहला असाइनमेंट होगा

गौतम गंभीर 2 दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं. बतौर भारतीय कोच गंभीर का यह पहला असाइनमेंट होगी. 42 साल के गंभीर ने द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की जगह ली है. द्रविड का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया. गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा.

राहुल या पंड्या कर सकते हैं कप्तानी

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारत का टी-20 कप्तान चुनना बाकी है. यह जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या को सौंपी जा सकती है. वे टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के वाइस कैप्टन थे. इस दौरे पर विकेटकीपर बैटर केएल राहुल वनडे में टीम को लीड करते दिख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *