रांची : बीते कुछ सालों में मीडिया आदि में बड़ी संख्या में पेड़ काटे जाने की खबरें काफी तेजी से सुनने को मिल रही हैं. लगातार बढ़ती आबादी, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और बड़ी-बड़ी इमारतें आदि इन पेड़ों के कटने के सबसे बड़े कारणों में से एक हैं. इसके उलट, पर्यावरण के लिए जागरूक कंपनी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने दिल्ली में एक नई वनरोपण पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत आर्मी इक्वेस्ट्रियन सेंटर में 30,000 देशी पौधे लगाए जाएँगे. इस पहल का उद्देश्य दिल्ली की वायु गुणवत्ता को सुधारना और जलवायु संकट से निपटना है.
इस पहल का उद्घाटन एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के अध्यक्ष एम. आनंद और प्रयास यूथ फाउंडेशन के संस्थापक रवि चौधरी ने किया. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 2.5 एकड़ जमीन पर एक घना, तेजी से बढ़ने वाला जंगल तैयार किया जाएगा, जिससे दिल्ली के शहरी क्षेत्र और जैव विविधता को बढ़ावा मिलेगा. इस वनीकरण परियोजना में मियावाकी पद्धति का उपयोग किया जाएगा, जो देशी पौधों के विविध मिश्रण को एक साथ लगाकर हरित आवरण को तेजी से विकसित करती है. प्रयास यूथ फाउंडेशन के रवि चौधरी ने कहा कि यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाएगी, बल्कि जैव विविधता को भी समृद्ध करेगी.