सावन की तीसरी सोमवारी पर सूर्य मंदिर धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब
पूर्वी सिंहभूम | 28 जुलाई 2025 : सावन की तीसरी सोमवारी के शुभ अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिले के सीदगोड स्थित सूर्य मंदिर धाम में भव्य जलाभिषेक महोत्सव का आयोजन किया गया। श्रद्धा और आस्था के इस संगम में हजारों शिवभक्तों ने भाग लिया। विशेष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की अगुवाई में सुल्तानगंज से लाए गए पवित्र गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया।
नई व्यवस्था: पहली बार अर्घ्य प्रणाली का उपयोग
इस बार भक्तों की रिकॉर्ड संख्या को देखते हुए मंदिर परिसर में अर्घ्य प्रणाली की व्यवस्था की गई, जिससे श्रद्धालुओं को orderly तरीके से जल अर्पण करने की सुविधा मिली। भक्तों ने पूरे भक्ति भाव से बेलपत्र, गंगाजल और दूध अर्पित कर भगवान शिव का पूजन किया।
भव्य कलश यात्रा बनी आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम की शुरुआत हरि मंदिर के समीप से भव्य कलश यात्रा से हुई, जो बैंड-बाजे और जयघोष के बीच सूर्य मंदिर धाम तक पहुंची। ‘हर हर महादेव’, ‘बोल बम’ और ‘जय भोलेनाथ’ के नारों से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। भक्तों ने नाचते-गाते हुए भगवान शंकर का दर्शन किया।
रघुवर दास ने जताई आस्था
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा,
“पिछले 18 वर्षों से यह आयोजन लगातार होता आ रहा है। जो भक्त बाबा बैद्यनाथ धाम नहीं जा पाते, उनके लिए सूर्य मंदिर धाम एक वैकल्पिक तीर्थ के रूप में स्थापित हो गया है। यहां सुल्तानगंज का गंगाजल चढ़ाकर भक्त पुण्य लाभ अर्जित करते हैं।”
उन्होंने सभी श्रद्धालुओं के लिए सुख, शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना भी की।
व्यवस्थाओं में झलकी उत्कृष्ट तैयारी
शिव भक्त मंडल, स्थानीय सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवकों की सक्रिय भूमिका से आयोजन सफल रहा। जलपान, प्राथमिक उपचार केंद्र, और सुरक्षा व्यवस्था भी मुस्तैद रही। इस व्यवस्थित आयोजन ने श्रद्धालुओं को हर दृष्टि से संतोषजनक अनुभव प्रदान किया।
