रांची : गोलचक्कर ग्राउंड मे खेले जा रहे सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट में 7 रन से जीत कर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्का की पहले बल्लेबाजी करते हुए पावर क्लब ने 35 ओवरों मे 9 विकेट खोकर 228 रन बनाए. कुंदन ने 64, अभिनव ने 30, राहुल 21 रन रंजन और प्रवजोत ने 2 -2 विकेट लिए. जवाब में जस्टिस की टीम 34.4 सभी विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी. विवेक ने 49, रितेश ने 34 प्रबजोत ने 21 रन बनाए. विशेष ने 3 और राहुल और राजा ने 2-2 विकेट लिए.
वेंचर स्किल अंडर- 14 क्रिकेट : जेके इंटरनेशनल स्कूल अगरू जीता
रांची : जेके इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने आज ही प्रभात तारा ग्राउंड में खेले जा रहे वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग के तहत हटिया सीसी को 6 विकेट से पराजित किया. हटिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाए. जिसमें शौर्य ने 45 और प्रखर ने 23 रनों का योगदान किया. राजमणि, सौरभ और देवेश को दो- दो विकेट मिले. जवाबी पारी में जेके की टीम ने 22.5 ओवर में 4 विकेट पर 155 रन बनाकर मैच को जीत लिया. जिसमें निखिल ने 50 रनों की पारी खेली, जबकि आदित्य गुप्ता 57 रन बनाया अर्श को दो विकेट मिले.