रांची: गोलचक्कर ग्राउंड में खेले गए सेमी फाइनल मुकाबले में आरसीएफसी ने सीसीएल को 91 रनो से हरा कर फाइनल मे जगह पक्की की. पहले बालेबाजी करते हुए आरसीएफसी ने 35 ओवरों मे 7 विकेट खोकर 200 रन बनाए. इमरान ने 50 सुमित ने 42 चंदन ने 25 रन का योगदान दिया.
चंदन, कुंदन और कुणाल ने 3-3 विकेट लिए
मोबिन ने 34 रन देकर 3 विकेट लिया. जवाब में सीसीएल की पूरी टीम 22 ओवरों मे 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई श्रीचंद ने 32 कविश और पंकज ने 13-13 रन बनाए. चंदन, कुंदन और कुणाल सभी ने 3-3 विकेट लिए. आरसीएफसी की टीम ने इस जीत एवं सुपर डिवीजन में क्वालिफिकेशन अपने साथी खिलाड़ी जयंत सोरेन को समर्पित की है जिनका निधन पिछले वर्ष हो गया था.
जस्टिस सीसी सेमी फाइनल मे
रांची: वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में जस्टिस सीसी ने डिवाइन सीसी को 9 विकेट से हरा कर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की की. पहले बल्लेबाजी करते हुए डिवाइन की पूरी टीम 20.5 ओवरों मे 72 रन पर सिमट गई. अभिषेक ने 28 रन बनाए ऋषभ ने 3 और हर्ष ने 2 विकेट लिए. जवाब में जस्टिस की टीम ने 5.5 ओवरों मे 1 विकेट खोकर 76 रन बना लिए. तौहीद ने 40 और हर्ष ने 29 रन बनाए.