रांची : आरडीसीए के तत्वावधान में गोलचक्कर मैदान में चल रहे सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज स्टार क्रिकेट क्लब ने हेहल आरोही को 221 से पराजित किया. हेहल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 5 विकेट पर 248 रन बनाए. जिसमें समीर ने 99, प्रेम ने 86 और जनार्दन ने 19 रनों का योगदान किया. अमर को तीन विकेट मिले. जवाबी पारी में स्टार की टीम ने 34.4 ओवर में आठ विकेट पर 251 रन बनाए. जिसमें आदर्श ने 97, विकास ने 36 और आशुतोष ने 20 रनों का योगदान किया. अनुराग को तीन, रंजन और अंकित को दो-दो विकेट मिले.
लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट : यंग मोनार्क ने रातू सीसी को हराया
रांची : यंग मोनार्क की टीम ने आज लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग के तहत एक मैच में रातू सीसी को 56 रनों से हराया. मोनार्क की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में सात विकेट पर 221 रन बनाए. जिसमें सुप्रभात ने 71, टीयर ने 49, यस ने 24 और राहुल ने 24 रन टीम के लिए जोड़े. बलराम और आदित्य को एक-एक विकेट मिला. जवाबी पारी में रातू की टीम ने 25.1 ओवर में 165 रन पर सिमट गयी. जिसमें सुजीत ने 52, सरवन ने 16 रनों का योगदान किया. टीयर ने तीन, गौरव और अजय को दो-दो विकेट मिले.
वेंचर स्किल अंडर- 16 क्रिकेट : जवाहर विद्या मंदिर की शानदार जीत
रांची : रणवीर कुमार की शानदार शतकीय पारी की बदौलत जवाहर विद्या मंदिर की टीम ने आज संत थॉमस स्कूल को 17 रनों से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए. प्रभात तारा मैदान में खेले जा रहे वेंचर स्किल अंडर 16 क्रिकेट लीग के तहत जवाहर विद्या मंदिर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में 239 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जिसमें रणधीर कुमार ने शानदार 106 रन की पारी खेली. जे अली ने 45 रन टीम के लिए बनाए. कार्तिक और शिवम को दो-दो विकेट मिले. जवाब में संत थॉमस की टीम ने 35 ओवर में 7 विकेट पर 222 रन ही जुटा सकी. आदित्य लाल ने 94 रन टीम के लिए बनाया. रौनक श्रीवास्तव ने 55 रन का योगदान किया. आदर्श को तीन और अर्जुन को दो विकेट मिले.