Satwik

सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग : खलारी की संघर्षपूर्ण जीत

खेल राँची

रांची : आरडीसीए के तत्वावधान में चल रही सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज खलारी की टीम ने विधान सीसी को 1 विकेट से पराजित किया. विधान सीसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट पर 203 रन बनाए. जिसमें रंजीत ने 41, विनय ने 33, रेहान ने 28  और रोशन ने 25 रनों का योगदान किया. आनंद ने 38  रन देकर चार विकेट लिए. राम और आकाश को दो-दो विकेट मिले. जवाबी पारी में खिलाड़ी की टीम ने अंतिम गेंद पर नौ विकेट पर 204 बनाकर मैच को जीत लिया. रोहित ने नाबाद 53 रन की पारी खेली. दीपक ने 27 और शंकर ने 25 रन बनाए. विनय 24 और रिहान को तीन विकेट मिले.

वेंचर स्किल अंडर- 14 क्रिकेट लीग : सोनेट बुंडू ने रेलवे यूथ को हराया

रांची : नेहरू स्टेडियम में चल रही वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग के तहत आज सोनेट क्रिकेट एकेडमी बुंडू की टीम ने रेलवे यूथ क्रिकेट एकेडमी को 73 रनों से पराजित कर अपना विजय अभियान जारी रखा. बुंडू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओवर में 211 रन बनाए. जिसमें अनुराग ने शानदार 109 रन की शतकीय पारी खेली. मनीष ने 13 रन का योगदान किया. अमन को 3, अदनान और युवराज को दो-दो विकेट मिले. जवाबी पारी में रेलवे युद्ध की टीम 30.2 ओवर में 138 रन पर सिमट गयी. जिसमें अभिजीत ने 36,  युवराज ने 27  और अनमोल ने 16 रनों का योगदान किया. प्रिंस ने 34 रन देकर चार और अनुराग ने 24 रन देकर दो विकेट लिए.

वेंचर स्किल अंडर- 16 क्रिकेट लीग : टेंडर हार्ट ने डीएवी हेहल को हराया

रांची : शाखा मैदान में खेले जा रहे वेंचर स्किल अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आज टेंडर हार्ट की टीम ने डीएवी को 3 विकेट से पराजित किया. डीएवी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवर में 190 रन बनाए. जिसमें रिशु ने 58  और अक्षत ने 29 रन का योगदान किया. नितिन को 3,  रुद्रा आकाश और सचिन को दो-दो विकेट मिले. जवाब में टेंडर की टीम ने 34.1 ओवर में 7 विकेट पर 193 रन बनाकर मैच को जीत लिया. साकेत ने 33 आकाश ने बिरासी अर्णव ने 24 रन टीम के लिए जोड़े. विशाल किशोर व विशाल कुमार को दो-दो विकेट मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *