
पलामू : पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के नौरंगा गांव से आंध्रप्रदेश कमाने गए युवा मजदूर विकेश राम ( 24) की संदेहास्पद मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार को काम करने के बाद पिता-पुत्र में किसी बात को लेकर बकझक हुई थी. गुस्से में पिता ने पुत्र के सीने में धारदार हथियार से वार कर दिया.
इलाज के क्रम में डॉक्टर ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद मजदूर का शव एम्बुलेंस से गांव लाया जा रहा है. शनिवार के देर रात्रि तक पहुंचने की संभावना है.
बताया जाता है कि एक ही रूम में गांव के पांच लोग रहते हैं. हत्या करने के बाद से पिता फरार है. इधर युवक की मौत की खबर सुनने के बाद से परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है. पत्नी अनीता देवी अपनी गोद में 4 माह की पुत्री को लेकर रोते हुए शनिवार को बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके पति के साथ ससुर अर्जुन भुइयां आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा मजदूरी करने गए थे. उसे जानकारी दी गई की उसके पति को चोट लगी है, रास्ते में इलाज कराते आ रहे हैं, लेकिन पड़ोस के लोगों के द्वारा मुझे जानकारी दी गई कि उसके पति को ससुर (पिता) ने मार डाला है.
वहीं घटना की सूचना मिलने पर चैनपुर बरांव गांव के विकेश के सास प्रीति देवी और ससुर तुलसी भुइयां रोते-रोते बेहोश हो जा रहे हैं.
इधर आसपास के महिला तथा पुरुष परिजनों को समझा बुझाकर शांत करने में लगे हुए हैं. घटना की जानकारी मिलने पर उपप्रमुख कामाख्या नारायण यादव मजदूर के घर पहुंचे एवं मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि शव आने के बाद ही कुछ स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है.