राँची : चीन के बीजिंग शहर में 21 से 25 अगस्त तक आयोजन होने वाले जूनियर वर्ल्ड ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में झारखंड की सरिता कुमारी एवं नारायण महतो भाग लिया था. झारखंड साइकलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक ने बताया कि सरिता कुमारी और नारायण महतो राष्ट्रीय प्रतियोगिता तथा एशियन प्रतियोगिता में पदक जीत चुके हैं. सरिता कुमारी झारखंड की लोहरदगा जिले की रहने वाली है वही नारायण महतो बोकारो जिला के रहने वाले हैं.
सरिता कुमारी भारतीय टीम के साथ चीन में होने वाले जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप मैं 500 मी. टाइम ट्रायल 36.625 सेकंड मैं पूरी कर शानदार प्रदर्शन कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. सरिता कुमारी को यू सीआई जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने पर राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हसदा, झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक, झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक, झारखंड साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, सुरेश कुमार, सुरजीत कुमार, अजय मुकुल टोप्पो, झारखंड साइकिलिंग संघ के कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, शि.र्डी सिंह, राखी कुमारी, जेएसएसपीस (एडमिन) पुष्पा हंस (सदस्य खेल जेएसएसपीएस), जितेंद्र महतो, राजेश कुमार यादव, दिलीप गुप्ता, शशिकांत पांडे, दीपक हेंब्रम, आशु भाटिया, रितेश झा, नरेश कुमार,ओम प्रकाश गुप्ता, चंद्र बहादुर सिंह, राजकुमार मेहता,पंकज अग्रवाल,अनिता कुमारी, सतविंदर कौर, तस्लीम खान, सुमित्रो बोरनल, जेएसएसपीएस प्रशिक्षक रामकुमार भट्ट, प्रथम शर्मा, लखन हसदा, आदि जिला संघ के अध्यक्ष एवं सचिव ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.