रांची : सीसीएल मुख्यालय रांची के कन्वेंशन सेंटर में सरहुल मिलन समारोह का आयोजन सरना समिति द्वारा किया गया. सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रकृति और जंगल झारखंड की पहचान है. सीसीएल भी बेहतर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में सीसीएल 9 इको पार्क को विकसित करेगा.
कार्मिक निदेशक ने दी बधाई
कार्मिक निदेशक हर्ष नाथ मिश्र ने सरहुल की बधाई देते हुए कहा कि यह हमें पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश देता है. इसके संदेशों को आत्मसात करना चाहिए. डा किशोर सूरी ने सरहुल पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरहुल प्राकृतिक पर्व है और आदिवासी समाज ही नहीं राज्य के प्रत्येक निवासी उल्लास के साथ इसे मनाते हैं.
नागपुरी गायक इग्नेश और कुमार प्रीतम ने दी प्रस्तुति
समारोह में नागपुरी गायक इग्नेश कुमार और कुमार प्रीतम ने लोक गीतों की प्रस्तुति दी. सुमन गुप्ता ने प्रसिद्ध गीतों को पेश किया. इस अवसर पर मुख्यालय के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी गण उपस्थित थे. स्वागत भाषण तथा मंच संचालन सुभाष बेदिया ने किया.