![](https://scontent.fpat1-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/471285513_469383102865175_5902848384863943091_n.jpg?stp=dst-jpg_s600x600_tt6&_nc_cat=100&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=Xc_NXL3-IqwQ7kNvgGBpqRf&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-1.fna&_nc_gid=AlrgL5gM8DAREP9uqtX5Juu&oh=00_AYCjJcSyd7U_u0S6wBc9hhwc9pPUYzdFC9hL3eCmHIwxkQ&oe=67733F06)
रांची : अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनांक 26 दिसंबर 2024 को सफला एकादशी उत्सव अत्यंत श्रद्धा भाव वातावरण में आयोजित किया गया. प्रातः से ही भक्तों की भारी भीड़ इस पावन दिवस पर श्री श्याम प्रभु का दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ी.
इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को सुंदर नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर जूही, बेला, रजनीगंधा, गुलाब एवं तुलसी दल की मालाओं से अत्यंत मनमोहक श्रृंगार किया गया साथ ही मन्दिर में विराजमान बजरंगबली एवं शिव परिवार का भी इस अवसर पर विषश श्रृंगार किया गया.
रात्रि 9 बजे से श्री श्याम प्रभु के जयकारों की बीच पावन ज्योत प्रज्वलित कर श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा भावपूर्ण संकीर्तन प्रारम्भ किया गया.
तुझको रिझाएंगे भजन तेरा सुनाएंगे
खूब सज्यों श्रृंगार खाटू वाले को
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा सात जन्म तक
हमें तो जी भी दिया श्याम बाबा ने दिया
इत्यादि भजनों की लय पर भक्तगण झूमते रहे. इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मेवा – फल – खीर चूरमा व केसरिया दूध का भोग अर्पित किया गया. रात्रि 12 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में ओम जोशी, रमेश सारस्वत, चन्द्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, मनोज ढांढणनीयां, गौरव परसरामपुरिया, नितेश केजरीवाल, नितेश लाखोटिया, विकाश पाडिया, प्रियांश पोद्दार का सहयोग रहा.