रांची : महुआडांड़ माता चर्च परिसर में मंगलवार को दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया . जहाँ महुआडांड़ पल्ली के 29 गांवो के 341 बच्चों ने संस्कार ग्रहण किया. इस अवसर पर मुख्य अनुष्ठानकर्ता बिशप थियोडोर मसकरेन्हस उपस्थित थे बिशप की अगुवाई में मिस्सा बलिदान चढ़ाया गया .इसके बाद सफदे वस्त धारण किए बच्चों ने पूरे विधि विधान के साथ दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण कराया गया. इससे पूर्व संस्कार ग्रहण करने वाले बच्चों ने स्वागत करते हुए विशप सहित अन्य पुरोहितों को मिस्सा पूजा वेदी तक लाया गया वही संस्कार लेने वाले बच्चों ने विनती प्रार्थना के साथ ईश्वर को धन्यवाद देते हुए संस्कार ग्रहण किया.
विशप ने अपने संदेश में कहा कि दृढ़ीकरण संस्कार मनुष्य को ईश्वर के साथ जोड़ने का एक विधान है. इसे ग्रहण कर बच्चे ईश्वर के करीब आते हैं बिशप ने कहा हम सभी ईश्वर द्वारा चुने गए हैं और आज वो हमे पवित्र आत्मा को देता है जिसका वादा उसने हमसे किया था. आज़ जब आप इस संस्कार को ग्रहण करते हैं आप ईश्वर के कार्य करने हेतु बुलाए जाते हैं.इस संस्कार को ग्रहण करने से अच्छे जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने बच्चों को संस्कारी तथा अच्छा व्यक्ति बनने का संदेश दिया बिशप ने दृढ़ीकरण ग्रहण करने वाले बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद भी दिया.
मौके पर गायक दल द्वारा एक से बढ़कर एक मसीही भजन प्रस्तुति कर माहौल को भक्तिमय बनाया साथ ही नृत्य प्रस्तुति भी की गई. कार्यक्रम में बिशप के साथ पल्ली पुरोहित फा. सुरेश किंडो बिशप सेक्रेटरी फा. अमरदीप, डाल्टनगंज धर्मप्रांत के नव नियुक्त खजांची फा. अजय मिंज एस जे उनके सहयोगी फा. सुमन, संत जोसेफ के प्रधानाध्यापक फा. दिलीप एक्का, एस जे पल्ली पुरोहित सुरेश किडो एस जे, फादर रौशन एस जे फादर पतरस एस जे, फा., अरविन्द एस जे, सिस्टर सुपीरियर स्वाति, पल्ली हेड प्रचार आन्दन, सहित काफी संख्या में धर्म बहने एंव मसीही धर्मावलंबि उपस्थित थे.