Sansad khel mahotsav : रांची के सांसद संजय सेठ और ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को खेल महोत्सव का मेडल, ट्रॉफी और टी-शर्ट लॉन्च किया. सांसद सेठ ने कहा कि खेल महोत्सव रांची लोकसभा क्षेत्र का भव्य, दिव्य और ऐतिहासिक महोत्सव बनने वाला है. 17 से 19 फरवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में रांची लोकसभा क्षेत्र के तीन हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
महोत्सव में छह प्रकार के खेलों से जुड़ी प्रतिस्पर्धा
सांसद संजय सेठ ने कहा कि झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव में छह प्रकार के खेलों से जुड़ी प्रतिस्पर्धा होगी. इनमें बैडमिंटन, एथलेटिक्स, वुशु, तीरंदाजी, योगासन और कबड्डी को शामिल किया गया है. सभी प्रतियोगिताएं बहुत ही रोचक होंगी और इसके लिए अलग-अलग टीमें भी तैयार कर ली गयी है. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में 650 से अधिक मेडल और ट्रॉफी प्रतिभागियों को दिए जाएंगे.
3087 प्रतिभागियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
Sansad khel mahotsav : तीन दिवसीय महोत्सव के लिए 3087 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. रांची लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों से खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में रांची लोकसभा क्षेत्र के 17 प्रखंड और 53 वार्डों का प्रतिनिधित्व होगा. लगभग 200 पंचायतों से खिलाड़ियों की सहभागिता होगी.
केंद्रीय कोयला मंत्री 17 फरवरी को करेंगे उद्घाटन
17 फरवरी को कार्यक्रम का उद्घाटन अपराह्न तीन बजे केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के हाथों संपन्न होगा. केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे और केंद्रीय खेल राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे.
मशाल तीन दिन तक प्रज्ज्वलित रहेगी
Sansad khel mahotsav : खेल के नामी खिलाड़ियों के द्वारा मशाल प्रज्वलित की जाएगी, जो लगातार तीन दिन तक यह मशाल प्रज्ज्वलित रहेगी. 12 स्कूल के बच्चों के द्वारा बैंड द्वारा सारे जहां से अच्छा हिंदू सीता हमारा की धुन पर गीत प्रतियोगिता की जाएगी. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा. प्रेस वार्ता में मधुकांत पाठक, शिवेन्द्र दुबे, चंचल भट्टाचार्य, विनय जायसवाल और संदीप सिन्हा मौजूद थे.