![](https://scontent.fpat1-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/464973128_429875506815935_8724964211331796500_n.jpg?_nc_cat=103&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=bV2HMs0eYcMQ7kNvgExOp8W&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-1.fna&_nc_gid=AWLyk_hoNEUIAMf8oWHFpBk&oh=00_AYDw1XhA7DgvgL_CGoLm8zuPUW2HL-TGNfCJ3sywgqcS-g&oe=672826A7)
रांची : मोहित कुमार (78) की शानदार बल्लेबाजी और पंकज कुमार की अर्ध शतकीय पारी की बदौलत सोनेट क्रिकेट अकादमी रांची की टीम ने आज खलाड़ी में संपन्न संजीव चटर्जी मेमोरियल T20 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया. सोनेट क्रिकेट अकादमी की टीम ने फाइनल मैच में डीबीसीए को 121 हराया सोनेट क्रिकेट अकादमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 209 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. जिसमें मोहित कुमार ने शानदार 39 गेंद में 78 रनों की पारी खेली जबकि पंकज कुमार ने 32 गेंद में 58 तथा युवराज कुमार ने 15 रनों का योगदान दिया.
![](https://scontent.fpat1-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/465007181_429875956815890_5343265938420793138_n.jpg?_nc_cat=105&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=xwAptfkn7iEQ7kNvgEvZGq4&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-1.fna&_nc_gid=AZpOBVbHAW7Ts-jFTJkFBsy&oh=00_AYBYTxh1vum3WfMVUxw2wnEI9JJYLOe3B7QfJn5ut7bmew&oe=6728254A)
वहीं लक्ष्य ने 17 रन टीम के लिए जोड़े डीबीसीई की टीम 14 ओवर मात्र 88 रन पर ही सीमित गई. जिसमें रॉबिन ने 22 सुधीर कुमार यादव ने 21 रनों की पारी खेली युवराज कुमार ने 15 रन के तीन प्रशांत सुमन ने 22 रन के दो और आशीष कुमार ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किया.
सोनेट के मोहित कुमार को मैंने मैच प्लेयर ऑफ द सीरीज और बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड दिया गया. उन्होंने चार पारियों में 229 रन अपने खाते में डालें. सोनेट क्रिकेट अकादमी की इस उपलब्धि पर कोच एसपी गौतम, आसिफ, अजात शत्रु सहित कई लोगों ने टीम को बधाई और शुभकामना दी है.