रांची

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Ranchi | 28 जुलाई 2025 : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस गंभीर मामले में संलिप्त आरोपी नित्यानंद पाल को धनबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मूल रूप से बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बांगा बाजार नारायणपुर का रहने वाला है और वर्तमान में धनबाद के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर में रह रहा था।


धमकी भरे कॉल और मैसेज से मचा हड़कंप

DIG सह SSP चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 26 जुलाई को यह सूचना मिली थी कि मंत्री संजय सेठ को उनके निजी मोबाइल नंबर 9431105882 पर दो नंबरों 6209401932 और 9431706452 से जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।


तकनीकी टीम की मदद से आरोपी की पहचान

कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय की निगरानी में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने तकनीकी सेल की सहायता से आरोपी की लोकेशन ट्रैक की। जांच के आधार पर पुलिस ने धनबाद रेलवे स्टेशन से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद किया गया जिससे धमकियां दी गई थीं।


आरोपी का आपराधिक इतिहास

पुलिस पूछताछ में नित्यानंद पाल ने कबूल किया कि वह पूर्व में भी बड़े नेताओं और अन्य लोगों को धमकी देकर रकम वसूलने का काम करता रहा है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद है। फ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *