बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से जुड़ी समस्या को लेकर रक्षा मंत्री से मिले संजय सेठ

यूटिलिटी

रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के विस्तारीकरणकरण के मुद्दे को लेकर आ रही समस्या के समाधान के लिए सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मंगलवार को मुलाकात की. सांसद ने केंद्रीय रक्षा मंत्री को बताया कि रांची एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होना है. इसके लिए रांची एयरपोर्ट के पास अपनी जमीन है. वर्ष 2007-8 में लगभग 123 एकड़ जमीन का म्यूटेशन एयरपोर्ट के नाम से किया हुआ है.

वर्तमान समय में इस जमीन को भारतीय सेना भी अपने रिकार्ड की जमीन बता रही है. सांसद ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि यह दो मंत्रालयों के बीच का मामला है. इस मामले में आपके हस्तक्षेप की आवश्यकता है. सांसद ने केंद्रीय मंत्री से इस मामले के समाधान का अनुरोध किया है ताकि एयरपोर्ट का समुचित विकास हो सके. यह जानकारी सांसद में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.

उल्लेखनीय है कि रांची एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होना है. लेकिन जमीन का क्लीयरेंस नहीं होने के कारण यह मामला विगत कई वर्षों से अधर में लटका हुआ है. एयरपोर्ट ने 123 एकड़ जमीन को अपना बताते हुए इसे दाखिल खारिज भी करवा लिया. जमीन पर भारतीय सेना की ओर से भी दावा किया जा रहा है. ऐसे में यह मामला अधर में लटका हुआ है. इस मुद्दे को लेकर स्थानीय एयरपोर्ट प्रबंधन ने पूरे मामले से सांसद को अवगत कराया. इसी आलोक में सांसद ने केंद्रीय रक्षा मंत्री से मिलकर इस समस्या के समाधान का आग्रह किया. केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद सांसद ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से सुना है और इसके समाधान के लिए सकारात्मक कार्रवाई करने की बात कही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *