संजय सेठ ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित लैंड फोर्सेज एक्सपो में भारतीय पवेलियन का किया उद्घाटन

यूटिलिटी

रांची : रांची के सांसद और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बुधवार को मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में लैंड फोर्सेज एक्सपो-2024 में इंडियन डिफेंस इंडस्ट्री के पवेलियन का उद्घाटन किया. यह पहला अवसर है जब लैंड फोर्सज एक्सपो में भारत भी शामिल हुआ है. संजय सेठ ने भारतीय पवेलियन के उद्घाटन के बाद भारतीय रक्षा उद्योग से जुड़े विभिन्न संस्थाओं के स्टॉल का अवलोकन किया. इस एक्सपो में डीआरडीओ, बीईएमएल, यंत्र इंडिया लिमिटेड सहित कई कम्पनी शामिल हुई.

संजय सेठ ने डीआरडीओ के वैज्ञानिकों के साथ बातचीत की. एक्सपो में प्रदर्शित प्रणालियों और प्रौद्योगिकियों के बारे में उन्होंने जानकारियां ली. सेठ ने कहा कि भारतीय रक्षा उद्योग को इससे नई गति और शक्ति प्रदान करने में यह एक्सपो सकारात्मक भूमिका निभायेगी. उत्पादन, रोजगार सहित कई क्षेत्रों में नए अवसर सृजित होंगे. सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में भारतीय रक्षा उद्योग को नई ऊंचाई प्राप्त हुई है. आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया जैसे मुहिम के माध्यम से दुनिया का आकर्षण बढ़ा है. हम एक दूसरे के साथ बेहतर समन्वय बनाकर हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहे हैं. भारत अब रक्षा उत्पादों में अपनी आत्मनिर्भरता तो बढ़ा ही रहा है, साथ में उत्पादों का निर्यात भी कर रहा है. आज हम दुनिया के प्रमुख रक्षा उत्पादकों में शामिल हो रहे हैं. आने वाले दिनों में भारत रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाला है. यह जानकारी रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है.

इस अवसर पर काउंसलेट जनरल डॉ सुशील कुमार, लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह, बीईएलएम के सीएमडी शांतनु राय मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *