संजय सेठ को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर संजय सर्राफ ने दी बधाई

यूटिलिटी

रांची : विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग एवं राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के प्रांतीय प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा है कि संपूर्ण भारत को एक सूत्र में बांधने वाले श्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद को सुशोभित करने एवं रांची के लोकप्रिय सांसद श्री संजय सेठ  को भारत सरकार मे रक्षा राज्य मंत्री तथा माननीय सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री बनाए जाने की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं. संजय सर्राफ ने पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है कि आप लोगों के नेतृत्व में हमारा भारत देश तथा झारखंड राज्य का चौमुखी विकास नित्य सुनिश्चित होगा.

उन्होंने कहा की कुशल राजनीतिज्ञ, मृदुभाषी, मिलनसार, सरल स्वभाव के धनी रांची के सांसद संजय सेठ को रक्षा मंत्रालय मे रक्षा राज्य मंत्री का जिम्मेवारी दिया जाना झारखंड के लिए बहुत गौरव की बात है. वे बहुत ही मजबूती के साथ राज्य के विकास के कार्यों को संपादित करेंगे. तथा देश को रक्षा के क्षेत्र में सुदृढ़ और आत्म निर्भर बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *