CM Nitish

‘समाधान यात्रा’  : नीतीश ने कटिहार में लिया विकास योजनाओं का जायजा

बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को ‘समाधान यात्रा’ के दौरान कटिहार जिले में विकास योजनाओं का जायजा लिया. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महिलाओं के आगे बढ़ने से नई पीढ़ी का काफी उत्थान होगा. सीएम ने अमरीका जैसे देश में जीविका दीदियों की चर्चा के सवाल पर कहा कि इन दीदियों कई जगहों पर ट्रेनिंग देने जाती हैं. ये लोग काफी अच्छा काम कर रही हैं. हम जहां भी जाते हैं जीविका दीदियों से बातचीत करते हैं. उनकी स्थिति को देखते और समझते हैं. सीएम ने कहा कि बिहार में अब एक करोड़ 30 लाख जीविका दीदियां हो गयी हैं. अब जीविका दीदियों का काफी विकास हो रहा है. महिलाएं अब काम करने लगी हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है.

सरकार की योजनाओं से किसानों को भी काफी फायदा हो रहा

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं से किसानों को भी काफी फायदा हो रहा है. यहां के किसान काफी अच्छा काम कर रहे हैं. किसानों द्वारा तैयार उत्पाद को देखकर मुझे काफी अच्छा लगा है. हमलोगों ने गंगा नदी के दोनों तरफ जैविक खेती की शुरुआत कराई थी. उन्होंने कहा कि नालंदा में पहले से जैविक खेती हो रही थी. इसके अलावा हमलोगों ने 12-13 जगहों पर इसे शुरू कराया. अब काफी अच्छी जैविक खेती हो रही है. कोरोना का दौर शुरू होने से पहले तक हमलोग हमेशा जाकर देखते रहते थे.

यात्रा का मकसद, विकास कार्य में कितनी प्रगति हुई

मुख्यमंत्री ने कहा कि कटिहार हम हमेशा आते रहे हैं. कोरोना के समय भी अगर बाढ़ की स्थिति आती थी तो हम क्षेत्र में जाकर या एरियल सर्वे के माध्यम से देखते थे. इस बार की यात्रा का मकसद यह है कि जो काम सरकार की तरफ से कराया जा रहा है, उसे देखना कि कितनी प्रगति हुई है. अगर कहीं कोई कमी है तो उसे पूरा करना. इससे पहले सीएम ने बाल आश्रय विकास योजना के तहत 200 आवासन क्षमता वाले वृहत आश्रय गृह का उद्घाटन किया. यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने कोढ़ा प्रखंड के दिघरी पंचायत में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत शेड्नेस में संरक्षित जैविक खेती का जायजा लिया और किसान अरुण भगत से इस योजना के तहत किए जा रहे कृषि कार्य की जानकारी ली.

सुशीला पोखर का उद्घाटन, मछली भी छोड़ा

मुख्यमंत्री ने सुशीला पोखर का उद्घाटन किया और मछली भी छोड़ा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पोखर के चारों तरफ पौधारोपण कराएं. इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत राज, दिघरी का निरीक्षण किया और वहां पुस्तकालय की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली. मौके पर मौजूद ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बालामुरुगन डी ने मुख्यमंत्री को सतत जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित परिवारों के संबंध में जानकारी दी.

मुख्यमंत्री ने सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 30 परिवारों को 18 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया. उद्यमी योजना के लाभार्थियों और मुस्लिम परित्यक्ता, तलाकशुदा महिला लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने सांकेतिक चेक प्रदान किये. साथ ही उन्होंने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भी भेंट की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *