CM Nitish

समाधान यात्रा : नीतीश कुमार ने बेगुसराय में लिया योजनाओं का जायजा

बिहार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी बच्चियों का आधार पंजीकरण सुनिश्चित कराने एवं जन्म के दो वर्ष पूरे होने पर संपूर्ण टीकाकरण कराने के लिए विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है. समाधान यात्रा के दौरान गुरुवार को बेगूसराय समाहरणालय परिसर स्थित कारगिल भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया है. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर घर नल का जल योजना को मेंटेन रखें.

योजना का लाभ लोगों को समय पर प्रदान करें

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ छात्रों को अविलंब मिले, इसका ध्यान रखें. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लोगों को समय पर प्रदान करें. इसमें देर नहीं होनी चाहिए, यह बहुत आवश्यक है. बच्चियों का आधार पंजीकरण सुनिश्चित कराएं एवं जन्म के दो वर्ष पूरे होने पर बच्चियों का संपूर्ण टीकाकरण हो, इस पर विशेष निगरानी रखें.

प्रोत्साहन राशि का भुगतान समय पर कराएं

उच्चतर शिक्षा के लिए इंटरमीडिएट और स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान समय पर कराएं. इसके लिए जितने आवेदन लंबित हैं, उनका त्वरित निष्पादन कर प्रोत्साहन योजना के तहत निर्धारित राशि का भुगतान करवाएं. जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना का लाभ अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को दिलाएं. उन्होंने कहा कि इस इलाके में अति पिछड़ा वर्ग के लोगों की आबादी काफी है, इसे ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद छात्रों को योजना का लाभ दिलाएं.

डिग्री कॉलेज खोलने की दिशा में कार्य सुनिश्चित करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो अनुमंडल छूटे हुए हैं उन्हें चिह्नित कर वहां डिग्री कॉलेज खोलने की दिशा में कार्य सुनिश्चित करें. इससे छात्र-छात्राओं को उच्चतर शिक्षा हासिल करने में सहूलियत होगी. हमलोगों ने हर पंचायत में प्लस टू विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है. जिन डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद हो चुकी है, वहां इंटर की पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित हो, इस दिशा में भी पहल करें.

बांधों का सुदृढ़ीकरण एवं हर आवश्यक काम पूर्ण कराएं

उन्होंने कहा कि बरसात आने के पूर्व बाढ़ से बचाव के लिए बांधों का सुदृढ़ीकरण एवं हर आवश्यक काम पूर्ण कराएं. अधिक वर्षापात होने एवं नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने की स्थिति में भी लोग सुरक्षित रहें, इसको ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्यों को समय पर पूरा कराएं. समीक्षा बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि बरौनी रिफाइनरी के कारण सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से टैंकर्स लगे रहते हैं. जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हुआ करती हैं.

यथाशीघ्र डेडीकेटेड पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं

मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसके लिए स्थल चिह्नित कर यथाशीघ्र डेडीकेटेड पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. बैठक में डीएम रोशन कुशवाहा ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिले में चल रही सभी योजनाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दी. बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी. जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान के लिए मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *