CM_Samadhan_Yatra

समाधान यात्रा :  सीएम ने भागलपुर जिले में विकास योजनाओं का लिया जायजा

बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को समाधान यात्रा” के क्रम में भागलपुर जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने भागलपुर के अलीगंज में बिहार स्पिनिंग मिल परिसर अवस्थित ”वृहद आश्रय स्थल की छत पर ब्रेडा द्वारा अधिष्ठापित ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया. भागलपुर जिलांतर्गत नवनिर्मित जिला अतिथि गृह, मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत खेल – भवन- सह – व्यायामशाला एवं मुख्यमंत्री बाल आश्रय विकास योजना अंतर्गत 200 आवासन की क्षमता वाले वृहद आश्रय गृह का शिलापट्ट अनावरण कर मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया.

कलाकृति, पेंटिंग से संबंधित प्रदर्शनी का भी मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया

उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने वृहद आश्रय गृह भागलपुर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने डिजिटल सेंटर, मल्टी पर्पस डॉल एवं कार्यालय आदि का जायजा लिया. कला में अभिरुचि रखने वाले बालक-बालिकाओं द्वारा बनायी गयी कलाकृति, पेंटिंग से संबंधित प्रदर्शनी का भी मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया. वृहद आश्रय स्थल के परिसर में मुख्यमंत्री ने द्वियांगजनों को बैट्री चलित ट्राइसाइकिल की चाबी प्रदान की वृहद आश्रय स्थल प्रांगण में मुख्यमंत्री ने पौधारोपण भी किया. मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन सीपेट (केंद्रीय पेट्रो रसायन अभियंत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान) भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उद्योग विभाग के प्रधान सचिव श्री संदीप पौंड्रिक ने निर्माणाधीन सीपेट भवन के प्रारूप के माध्यम से उसकी प्रगति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सीपेट भवन को ठीक ढंग से बनायें यहां 50 साल पुराना जो भवन है उसे रखने का कोई औचित्य नहीं है.

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत 61 लाभुकों को चेक प्रदान किया

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गगत सीपेट कैंपस में उद्योग विभाग द्वारा लगाई गई उत्पादित सामाग्रियों से संबंधित प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया. इस क्रम में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत भागलपुर जिले के कुल 61 लाभुकों को देय राशि से संबंधित चेक मुख्यमंत्री ने प्रदान किया. भागलपुर जिलान्तर्गत जगदीशपुर प्रखंड के खीरीध पंचायत स्थित गणेशपुर तिनपुलिया ग्राम का भ्रमण कर विभिन्न विभागों द्वारा कराए गए विकास कार्यों का जायजा लिया. भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने खुशी जीविका महिला सिलाई उत्पादक समूह द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का मुआयना किया. जीविका दीदियों को मुख्यमंत्री ने ई-रिक्शा की चाबी प्रदान की.

जीविका दीदियों को शॉपिंग कॉम्पलेक्स की चाबी सौंपी

मुख्यमंत्री ने 1795 जीविका स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न बैंकों द्वारा प्रदत ऋण एवं जीविका परियोजना की ओर से सामुदायिक निवेश निधि के तहत् उपलब्ध करायी गयी निधि से संबंधित 79 करोड़ रुपये का चेक एवं बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में शॉपिंग कॉम्पलेक्स की चाबी जीविका दीदियों को प्रदान किया. जीविका दीदी की नर्सरी का भी मुख्यमंत्री ने मुआयना किया. मुख्यमंत्री के आगमन पर जीविका दीदियों ने स्वागत गान एवं शराबबंदी के समर्थन पर आधारित गीत की प्रस्तुति दी. जीविका दीदियों से संवाद के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आप ही लोगों की मांग पर वर्ष 2016 में शराबबंदी लागू की गयी. इसलिये गड़बड़ करने वालों को समझायें. ऐसे लोगों से सचेत रहें और जरूरत पड़ने पर इसकी सूचना पदाधिकारियों को दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *