मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के क्रम में मुजफ्फरपुर जिले में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में मंगलवार को समीक्षा बैठक की. इसके बाद सीएम ने पत्रकारों से बातचीत की. मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के काम में प्रोग्रेस के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कामों को करने के लिए ही हमलोग घूम रहे हैं. मुजफ्फरपुर का काफी महत्व है. यहां की आबादी बहुत ज्यादा है. यहां पर काम तेजी से हो सके, उसी को लेकर हमलोग घूम रहे हैं.
बलियावी के बयान पर कहा- कौन क्या बोलते हैं, उस पर हम ध्यान नहीं देते
जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी के सेना पर दिये बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कौन क्या बोलते हैं, उस पर हम ध्यान नहीं देते हैं. अभी पूरा ध्यान हमारा क्षेत्रों पर है. विभिन्न जगहों पर जाकर हम विकास योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. एक-एक चीजों का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को निर्देश देते हैं. सीएम ने बातचीत में कहा कि समाधान यात्रा समाप्त होने के कुछ दिनों के बाद हम अधिकारियों से पूछेंगे कि दिये गये निर्देशों पर आगे क्या काम हुआ है. अगर हमलोगों को कोई नई नीति बनानी होगी तो वो भी बनाई जायेगी. इन्हीं सब बातों की जानकारी के लिए हमलोग घूम रहे हैं. अभी हमसे राजनीतिक बातें मत पूछिए. कुछ लोगों की कुछ-कुछ बोलने की आदत है. हम उनसे पूछेंगे कि आपने क्या बोला है.
अमित शाह से हुई बातचीत पर कहा- बिहार में नये गवर्नर आ रहे हैं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई बातचीत के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में नये गवर्नर आ रहे हैं. इसकी सूचना देने की पुरानी परंपरा रही है. इसको लेकर केंद्र सरकार राज्य सरकार से बातचीत करती है. इसी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने मुझे जानकारी दी थी कि नये गवर्नर बिहार जा रहे हैं. हमने उनसे कहा था कि ठीक ही है. जिसे केंद्र सरकार चाहती है वो यहां आयें, यह ठीक ही है.
अभी कहीं जाने का ऐसा कोई प्लान नहीं देश की यात्रा पर निकलने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 16 फरवरी तक समाधान यात्रा है. उसके बाद बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो रहा है. अभी कहीं जाने का ऐसा कोई प्लान नहीं है. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के क्लीन स्वीप करने के अमित शाह के दावे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लोग खुशी मनाएं. हमलोग काम करने वाले आदमी हैं. हमलोग जनता की सेवा कर रहे हैं. अभी हमलोग कोई राजनीतिक बात नहीं कर रहे हैं.