मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ‘समाधान यात्रा’ के तहत अररिया जिला अंतर्गत रानीगंज प्रखंड के खरहट पंचायत का भ्रमण कर सरकार की विकास योजनाओं का जायजा लिया. इस दौरान लोगों से बातचीत के क्रम में सीएम ने कहा कि खाद की कालाबाजारी करने वालों एवं बिजली बिल में गड़बड़ी करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. स्थानीय लोगों की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खाद की कालाबाजारी करने वालों एवं बिजली बिल में गड़बड़ी करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा अधिक बिजली बिल आने की शिकायतें मिली हैं, उसकी जांच कर गड़बड़ करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लें.
सब्जियों की खेती का जायजा लिया
मुख्यमंत्री ने जैविक सह सूक्षम सिंचाई आधारित तकनीक के माध्यम से की जा रही बैगन, लहसुन, फूलगोभी, शिमला मिर्च, पालक आदि सब्जियों की खेती का जायजा लिया. बिहार महादलित विकास मिशन अंतर्गत संचालित संजुला किशोरी समूह, (बदरी ऋषि देव टोला) खरहट की बालिकाओं से मुख्यमंत्री ने संवाद किया. आंगनबाड़ी केंद्र के पास दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री ने बैट्री चालित ट्राई साइकिल की चाबी प्रदान की.
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत चाबी सौंपी
मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना एवं मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों को भी चेक प्रदान किया गया. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित इज्जत घर (शौचालय) की चाबी भी लाभुकों को प्रदान की गयी. मुख्यमंत्री ने रानीगंज प्रखंड के मोहनी पंचायत का भी भ्रमण किया. मोहनी पंचायत में हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नाली निर्माण सहित सरकार द्वारा दी गयी जन सुविधाओं एवं चलाई जा रही विकास योजनाओं का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया. बिहार कोशी बेसिन विकास परियोजना अंतर्गत पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तालाबों में की जा रही मखाने की खेती, मत्स्य पालन, बत्तख पालन का मुख्यमंत्री ने मुआयना किया.
यांत्रिक एरेटर का बटन दबाकर मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया
इस दौरान मुख्यमंत्री ने मखाना वाशिंग ड्रम, मखाना हार्वेस्टिंग ड्रम, मखाना हलरिंग मशीन आदि के संबंध लाभार्थी प्रधान बेसरा एवं लक्ष्मण बेसरा से विस्तृत जानकारी ली. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग अंतर्गत यांत्रिक एरेटर का बटन दबाकर मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया. कृषि सचिव एन सरवन कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि यांत्रिक एरेटर के माध्यम से तालाबों में ऑक्सीजन सर्कुलेट कराया जाता है. यांत्रिक एरेटर तालाब के जल में ऑक्सीजन लेबल को मेंटेन रखता है. इससे मछलियों का तेजी से विकास होता है.
मखाना उत्पादन की प्रक्रिया के विषय में जाना
मुख्यमंत्री कुशल श्रमिक उद्यमी कलस्टर योजना अंतर्गत स्थापित मेसर्स एमबी मखाना कलस्टर में लगे थ्रेसिंग मशीन, मखाना पैकेजिंग आदि का मुख्यमंत्री ने मुआयना किया. मेसर्स एमबी मखाना कलस्टर के अध्यक्ष प्रधान बेसरा ने मखाना उत्पादन की प्रक्रिया के विषय में मुख्यमंत्री को जानकारी दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां मखाना विकास का बेहतर तरीके से कार्य किया जा रहा है. आपलोग बहुत ही अच्छे ढंग से मखाने के उत्पादन से लेकर उसकी पैकेजिंग का काम कर रहे हैं.
लाभार्थियों को सांकेतिक चेक प्रदान किया
मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग के तहत मुस्लिम परित्यक्ता- तलाकशुदा महिला सहायता योजना के लाभार्थियों को सांकेतिक चेक प्रदान किया. छात्राओं ने मुख्यमंत्री के आगमन पर स्वागत गान प्रस्तुत किया .भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और सरकार से उनकी अपेक्षाओं के विषय में भी अवगत हुए. जन समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान के लिए मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नेताओं एवं जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया गया. भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह मुख्यमंत्री का स्वागत किया .