Akshay Kumar Salman Khan

Akshay Kumar के साथ सलमान खान ने ‘’मैं खिलाड़ी’’ पर लगाए ठुमके

मनोरंजन

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के साथ एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों सुपरस्टार्स ने अक्षय की आने वाली फिल्म सेल्फी के पार्टी सॉन्ग पर ‘’मैं खिलाड़ी’’ पर ठुमके लगाए.

अक्षय ने कहा- वह जल्दी सीखते हैं

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सलमान को गाने की धुन पर नचाया और कहा कि वह जल्दी सीखते हैं. उनके सेलिब्रिटी दोस्तों और फैंस ने उनके डांस वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त की, क्योंकि दोनों ने ‘’मैं खिलाड़ी’’ का हुक स्टेप किया. अक्षय के 1994 के गीत मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का रीमेक है.’

अक्षय और सलमान की केमेस्ट्री को पसंद कर रहे फैंस

फैंस को अक्षय और सलमान की केमेस्ट्री और डांस काफी पसंद आया है. अक्षय और सलमान के फैंस में से एक ने कहा कि “भाई ने मार डाला. एक अन्य यूजर ने लिखा, “पसंदीदा लोगों को एक साथ देखना अच्छा लगता है.” एक फैन ने कहा कि सलमान और अक्षय को एक साथ एक फिल्म करनी चाहिए.

मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ का रीमेक है ये गाना

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सेल्फी’ का गाना ‘मैं खिलाड़ी’ साल 1994 में आई फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ का रीमेक है. इस गाने की खास बात ये है कि ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ में भी अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर सैफ अली खान नजर आए थे. ये फिल्म काफी हिट रही थी.

24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘सेल्फी’

अक्षय की फिल्म ‘सेल्फी’ की बात करें तो इसमें उनके साथ इमरान हाशमी और नुसरत भरूचा भी हैं. यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसको राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में इमरान पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं अक्षय सुपरस्टार विजय के रोल में दिखाई दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *