रांची : संत शिरोमणी श्री श्री 1008 स्वामी सदानंद जी महाराज के द्वारा संचालित श्री कृष्ण प्रणामी सेवा समिती राँची एवं स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि•) दिल्ली शाखा राँची दिनांक 08 नवम्बर 2023 बुधवार को सुबह 05 बजे पुंदाग स्थित निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर (मंगल राधिका सदानंद सेवाधाम आश्रम) पहुँचेगें संत शिरोमणी सदानंद जी महाराज.
संत सदानंद जी महाराज अपने जीवन के जनसेवा के स्वर्णिम 51 वर्ष पुरे होने के बाद राँची आ रहे है. इस को लेकर उनके शिष्यों मे विशेष उत्साह है.
हिन्दुओ के सबसे बडे पांच दिवसीय पर्व धनतेरस
हिन्दुओ के सबसे बडे पांच दिवसीय पर्व धनतेरस, रूप चौदस, छोटी दिपावली, काली पूजा,दीपावली,गोवर्धन पूजा, अन्नकूट एवं भाई दूज के सुअवसर स्वामी श्री सदानंद जी महाराज अपने शिष्यों को बधाई देने बुधवार दिनांक 08 नवम्बर 2023 को प्रात 05 बजे बेगूसराय से रेल मार्ग से चलकर पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर पहुंचेंगे.