सैफ अली खान केस: मुंबई छोड़ भागा संदिग्‍ध? पुलिस खंगाल रही ट्रेनों की CCTV, करीना ने बयान में किए 5 बड़े खुलासे

यूटिलिटी

सैफ अली खान पर हुए हमले को 50 घंटे बीत चुके हैं, पर पुलिस अभी तक हमलावर को पकड़ नहीं पाई है. पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग भी नहीं लगा है. पुलिस का मानना है कि हमलावर या तो मुंबई से भाग गया है या फिर वह आसपास के इलाकों में छुपा हो सकता है. पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने एक्टर पर हमले के बाद बांद्रा रेलवे स्टेशन से या तो एक्सप्रेस या फिर लोकल ट्रेन पकड़ी. उधर, करीना कपूर खान ने दिए अपने बयान में कई बड़े खुलासे किए हैं.

सैफ पर हमले के कुछ घंटे बाद मुंबई पुलिस को कुछ CCTV फुटेज हाथ लगे थे, जिनमें संदिग्ध हमलावर कभी रेलवे स्टेशन तो कभी बांद्रा पुलिस स्टेशन के पास मंडराता नजर आया. वहीं एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में वह उस बिल्डिंग की छठी मंजिल पर हैक्सा ब्लेड और बैग लिए नजर आया, जिसमें सैफ का घर है. अब जो एक नई तस्वीर पुलिस को मिली है, उसमें संदिग्ध हमलावर रेलवे स्टेशन पर दुकान से हेडफोन खरीदता नजर आ रहा है.

लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों के CCTV फुटेज की जांच

अब पुलिस को शक कि हमलावर या तो आसपास छुपा है या फिर वह मुंबई छोड़कर भाग चुका है. इसलिए पुलिस अब लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों के CCTV फुटेज खंगाल रही है. पर हमले के 50 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

लगातार बदल रहा कपड़े, वर्सोवा में दिखा जूते चुराते

पुलिस के मुताबिक, पहचान छुपाने के लिए संदिग्ध अपने कपड़ लगातार बदल रहा है. कभी भूरे रंग की टी-शर्ट तो कभी पीली और फिर सफेद शर्ट. ‘आजतक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को अभी तक की जांच में संदिग्ध की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं मिली है. हालांकि, वर्सोवा एरिया का नया सीसीटीवी फुटेज जरूर मिला, जिसमें वह घर में जूते चोरी करता नजर आ रहा है.

करीना ने पुलिस को क्या-कुछ बताया और क्या 5 बड़े खुलासे किए हैं, यहां जानिए:

  • करीना ने कहा कि सैफ ने बच्चों और महिलाओं को बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर भेज दिया था. सैफ ने हमलावर से अकेले मुकाबला किया और महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की.
  • करीना ने कहा, ‘सैफ बीच में आए तो हमलावर जहांगीर (छोटा बेटा जेह) तक नहीं पहुंच पाया. लेकिन वह बेहद आक्रामक था.’
  • करीना ने बताया कि सैफ पर हमलावर ने कई बार अटैक किया, जिससे वह घबरा गई थीं. सैफ को कई चोटें आईं और लहूलुहान हो गए.
  • करीना ने कहा कि अगर सैफ बीच में नहीं आते तो कुछ भी हो सकता था. सैफ पर हमले के बाद वह बुरी तरह घबरा गई थीं और इसलिए बहन करिश्मा उन्हें अपने साथ घर ले गईं.
  • करीना काफी डरी हुई थीं, पर उन्होंने यह जरूर देखा कि हमलावर ने घर से कोई चोरी नहीं की. उसने घर में रखी सारी जूलरी और नकदी ऐसे ही छोड़ दी. उन्हें हाथ तक नहीं लगाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *