रांची : रांची जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित गौरव एंड सात्विक मेमोरियल “A” डिविजन क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धघाटन आज ओडीएम सफायर इंटरनेशनल स्कूल में सात्विक के पिता श्री शैलेश कुमार, माता सुधा देवी एवं ओडीएम सफायर इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य के द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया. उदघाटन मैच सीसीएल एवं साई धुर्वा “बी” के बीच खेला गया. जिसमें साई धुर्वा “बी” ने जीत हासिल की.
समारोह में ये रहे मौजूद
उदघाटन समारोह में जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राज कुमार शर्मा, सौमित्र पटनायक कार्यकारी सदस्य मुज्जफर अली,मुन्ना, सहायक सचिव सुनील पाल, शंभू सिन्हा एवं मुक्तेश सिंह, हिमांशु शेखर आदि मौजूद थे.