Sahibganj

साहिबगंज : बजरंगबली की मूर्ति तोड़े जाने से तनाव, इंटरनेट सेवा ठप

साहिबगंज

साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक के पास स्थित बजरंगबली की प्रतिमा को सोमवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने एनएच- 80 को तीन घंटे तक जाम कर दिया. शहर में जमकर पथराव किया. एक धार्मिक स्थल को भी आग के हवाले कर दिया. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है.

उपायुक्त के निर्देश पर इंटरनेट सेवा बंद

उपायुक्त के निर्देश पर दिन में करीब सवा एक बजे से लेकर मंगलवार सुबह नौ बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. तनाव को देखते हुए डीसी ने एहतियातन यह कदम उठाया है. उन्होंने जियो और एयरटेल के अलावा बीएसएनएल के प्रबंधकों से बात की और उनसे आग्रह किया कि मंगलवार सुबह 9 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दें, ताकि किसी भी अफवाह को फैलने से रोका जा सके.

विश्व हिंदू परिषद ने किया विरोध- प्रदर्शन

घटना सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने विरोध- प्रदर्शन शुरू कर दिया. दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. देखते ही देखते पूरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने.

डीसी व एसपी ने फ्लैग मार्च किया

हालात ज्यादा बिगड़ते देख जिला और पुलिस- प्रशासन को सड़क पर उतरना पड़ा. साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने फ्लैग मार्च किया. उन्होंने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. एसपी ने स्थिति को संभालने के लिए 64 जमादार, जैप-9 की 60 महिला जवानों के साथ-साथ जैप-1 एसआईआरबी के 200 जवानों को भी तैनात कर दिया.

सभी सरकारी पदाधिकारियों को सड़क पर उतारा गया

जिला मुख्यालय के सभी सरकारी पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था कायम करने के लिए सड़क पर उतार दिया गया. एसी, डीईओ, डीएसओ, एसडीओ, सीओ, बीडीओ समेत 9 दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. बरहड़वा के एसडीपीओ प्रदीप उरांव के नेतृत्व में 4 इंस्पेक्टर और 13 थाना के प्रभारी पूरे इलाके में गश्ती कर रहे हैं. पूरा साहिबगंज शहर बंद हो गया है. दुकानों से लेकर स्कूल- कॉलेज तक बंद हैं. हालांकि, मैट्रिक की परीक्षा जारी है.

प्रशासन ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा को ठीक करवा लिया

हालांकि हंगामे के बीच प्रशासन ने स्थानीय मूर्तिकार राजू पाल की मदद से क्षतिग्रस्त भगवान बजरंगबली की प्रतिमा को ठीक करवा लिया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इलाके में शांति बहाली करने में जुटे हुए हैं. उपायुक्त ने जिले के लोगों से अपील की है कि वे शांति एवं सौहार्द को बनाये रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *