रांची : सहाय योजना (Sahay Yojana) के तहत खेलों का आयोजन 16 फरवरी से शुरू हो रहा है. सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) खेल का उद्घाटन करेंगे. यह खेल समारोह 18 फरवरी तक आयोजित है. सहाय योजना के तहत उग्रवाद प्रभावित जिलों प. सिंहभूम, सरायकेला- खरसावां, खूंटी, सिमडेगा, गुमला व खूंटी के 520 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखायेंगे.
खेल निदेशक ने आयोजन की बतायी रूपरेखा
प्रेस कांफ्रेंस में खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा (Sports Director Sarojini Lakra) ने खेल के आयोजन पर विस्तृत जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि 16 से 18 फरवरी तक राज्यस्तरीय खेल का आयोजन हो रहा है. सीएम हेमंत सोरेन उद्घाटन के साथ खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ायेंगे. उन्होंने बताया कि पांच जिलों में सहाय योजना के तहत पहले चरण में फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिताएं प्रखंड स्तर पर हुई थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओलंपियन मनोहर टोपनो, झारखंड ओलंपिक संघ के शैलेंद्र दुबे, हॉकी झारखंड के विजय शंकर सिंह समेत विभागीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
इन खेलों में इतने प्रतिभागी
खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा (Sports Director Sarojini Lakra) ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को जर्सी, शॉर्ट्स, खेल किट उपलब्ध करा दिया गया है. फुटबॉल, ह़ॉकी, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स में 5- 5 टीमें शामिल होंगी. फुटबॉल और हॉकी में 160-160, वॉलीबॉल में 80 और एथलेटिक्स में 120 खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं.
इन ग्राउंडों में होंगे खेल, टीम के कोच व मैनेजर भी रहेंगे
बताया गया कि प्रत्येक टीम के साथ एक कोच और टीम मैनेजर भी होंगे. ह़ॉकी का आयोजन बरियातू हॉकी एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड,रांची में होगा. फुटबॉल बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोराबादी और मंदिर मैदान, एथलेटिक्स भी इसी मैदान में जबकि वॉलीबॉल के लिए शहीद नीलांबर-पीतांबर आॅक्सीजन पार्क, मोराबादी मैदान को फाइनल किया गया है.
जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में ठहरेंगे खिलाड़ी
खेल निदेशक ने बताया कि खेल में शामिल हो रहे खिलाड़ियों को ठहरने की व्यवस्था मरंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम, मोराबादी, रांची में की गयी है. यहां इनके लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. पूरी व्यवस्था कर दी गयी है.
विजेता व उपविजेता को मिलेंगे पुरस्कार
खेल निदेशक के मुताबिक फुटबॉल में विजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 10 हजार, उप विजेता टीम के सदस्य को पांच हजार रुपये मिलेंगे. इसी तरह हॉकी और वॉलीबॉल में विजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 10-10 हजार, उप विजेता टीम सदस्य को 5-5 हजार, एथलेटिक्स में पहले स्थान पर आने वाले को 10 हजार, दूसरे स्थान वाले को 7 और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 5 हजार रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे. सहाय योजना के अंतर्गत राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विभाग द्वारा कार्यान्वित प्रशिक्षण कार्यक्रमों (खेल ट्रेनिंग सेंटर) में प्राथमिकता दी जायेगी.