रांची : एम.आर.एस श्री कृष्ण प्रणामी सेवाधाम ट्रस्ट की शाखा श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवाधाम दिव्यांग आश्रम पुंदाग स्थित परमहंस स्वामी सदानंद जी महाराज के आशीर्वाद से आज दिनांक 04 जुलाई 2024 बृहस्पतिवार को आश्रम में आये हुए प्रभु जी का शहर के जाने माने न्यूरो सर्जन डा• एच.पी. नारायण साहब ने सभी प्रभुजी की जांच कर सभी प्रभुजी को दवाईयां लिखी एवं जांच उपरान्त सभी को अपने तरफ से निःशुल्क दवाई उपलब्ध कराई.
डा• एच.पी.नारायण ने आश्रम मे रह रहे प्रभु जी लोगों से बातचीत कर संस्था के द्वारा किये जा रहे सेवा के इस महान कार्य की बहुत ही प्रशंसा की एवं प्रत्येक माह में 2 रविवार 15 दिनो के अंतराल मे आ कर प्रभु जी को देखने का संस्था के सदस्यों एव सेवा साथीयों को आश्वासन दिया. आश्रम की साफ सफाई की भी बहुत प्रशंसा की.
परम पूज्य गुरुजी स्वामी सदानंद जी महाराज के सानिध्य में “पीड़ित मानव सेवा का पावन तीर्थ” प्रारंभ होने वाला झारखंड का प्रथम आश्रम है..आश्रम में प्रारंभिक दौर मे ऐसे पुरुष जो अपने जीवनकाल में अपने रिश्तेदारो, परिवारजनों से बिछुड गये हो एवं अस्पतालों,सडक किनारे, बस स्टैंड,रेलवे स्टेशनों के आसपास असहाय एवं लाचार स्थिति में पडे रहते है उनको स्थानीय प्रशासन और समाज के प्रबुद्धजनों के सहयोग से एक अच्छा जीवन देने की कोशिश की जा रही है. यह जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (राजु अग्रवाल) ने दी.