बलिदान दिवस पर झारखंड आंदोलनकारियों को किया सम्मानित और लगाए पौधे
रांची : आजसू पार्टी ने युवाओं को समर्पित बलिदान दिवस के रूप में शनिवार को आजसू का स्थापना दिवस राज्यभर में मनाया. राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झारखंड अलग राज्य आंदोलन में अतुल्य योगदान देने वाले सभी आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया. साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में पौधारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया.
पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो रांची के तमाड़ और सिल्ली विधानसभा में आयोजित बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सुदेश ने कहा कि बलिदान और संघर्ष हमारा स्वाभिमान है. हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर झारखंडी अरमानों को पूरा करने की दिशा में संकल्पबद्ध होकर कार्य करना है. राज्य की अस्मिता की रक्षा का दायित्व हमारे कंधों पर है. बलिदान दिवस पर हम राज्य के युवाओं को झारखंड अलग राज्य आंदोलन के इतिहास से रूबरू कराने के साथ ही इस आंदोलन में अपनी महती भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों को सम्मानित कर रहे हैं.
सुदेश ने कहा कि सभी कार्यकर्ता समाज और संगठन के प्रति सभी दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें.गौरवशाली अतीत और संघर्ष से समझौता नहीं, हम बदलेंगे राज्य के हालात. बदली परिस्थितियों में हमें एक अच्छे और बेहतर झारखंड का निर्माण करना है. आजसू के कार्यकर्ताओं को अपने संघर्ष और एकजुटता को धार देना होगा.
कार्यक्रम में शामिल हुए क्षेत्र के युवाओं को आंदोलनकारियों ने अपने संबोधन के माध्यम से आंदोलन के महत्व और इतिहास की जानकारी दी. इस दौरान झारखंड आंदोलन में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई. हर विधानसभा क्षेत्र में मनाए गए बलिदान दिवस कार्यक्रम में वीडियो चित्रण के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को झारखंड अलग राज्य आंदोलन की पीड़ा, वेदना, संघर्ष, जुनून, जज्बे से अवगत कराया गया.
इस वीडियो चित्रण को लेकर पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि झारखंड अलग राज्य आंदोलन के वीर आंदोलनकारियों के बलिदान को हम कभी भी भुला नहीं सकते. युवा राज्य के भविष्य हैं. युवाओं को राज्य के वर्तमान के साथ हमारे गौरवशाली इतिहास से जोड़ना हमारा उद्देश्य है. यह वीडियो प्रस्तुति दशकों तक चले इस संघर्ष की एक झलक भर है. इस प्रस्तुति के माध्यम से हमारा मकसद राज्य के युवाओं को राज्य स्थापना से जुड़े स्वर्णिम इतिहास से रूबरू करवाना है.