रांची : आज पवित्र हृदय पल्ली चेतमा में 51बच्चों ने दृढ़करण और 35 बच्चों ने परमप्रसाद संस्कार ग्रहण किया. चेतमा पल्ली जो जंगल के बीच है यहां का बच्चों की धार्मिक तथा शैक्षिनिक क्रियाकलाप में उत्सुकता देखते ही बनती है. डाल्टनगंज धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष श्रद्धेय बिशप थियोडोर मस्कारेन्हास एस एफ एक्स ने आज के मुख्य अनुष्ठाता के रूप में इन बच्चों को ये संस्कार प्रदान किया. उन्होंने अपने उपदेश में कहा कि प्रभु ने आप सबको बुलाया और चुन लिया ताकि आप सब उनके प्यार को महसूस कर सकें उनके सिखाए रास्ते पर चल सकें.
अपने भविष्य को उज्वल बना सकें. और यह सब तभी संभव है जब आप विश्वास में मजबूत बने. इस प्रकार जरूरत की सेवा कर सकें. आज का माहौल देखते ही बनता था. जो बच्चे संस्कार ग्रहण वे बहुत खुश थे. वे मिस्सा के तुरन्त बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए गाना गाए. उन्होंने बिशप स्वामी को धन्यवाद दिया.
इस अवसर पर बिशप स्वामी के अलावा चेतमा पल्ली पुरोहित फादर मॉरिस कुजूर, भूत पूर्व पल्ली पुरोहित, फादर सेलेस्टिन, डाल्टनगंज धर्मप्रान्त खजांची फादर अजय मिंज, सहायक पल्ली पुरोहित फादर विलियम खाखा, फादर अमरदीप केरकेट्टा, ब्रदर जेम्स, ब्रदर बीरबल तीन धर्म बहनें और लगभग ख्रीस्तीय भाई बहन उपस्थित थे.