Dharm Bahne

एस. सी. जे. एम. कोंवेन्ट की चार धर्मबहनों ने प्रथम व्रत धारण किया

राँची

रांची :  हुल्हुंडू स्थित एस. सी. जे. एम. कोंवेन्ट की सिस्टर एलिस केरकेट्टा, सिस्टर अन्जुलिया प्रधान, सिस्टर अनुपा कुल्लू, सिस्टर वेरोनिका बाड़ा का प्रथम व्रतधारण राँची के आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो के द्वारा संपन्न हुआ.

आर्चबिशप ने सन्देश में कहा- ईश्वर ने बनाया, चुना और हमें बुलाया

आर्चबिशप ने इन नव व्रतधारण करने वाली बहनों को सन्देश में कहा की जिस प्रकार धर्मग्रन्थ में ईश्वर ने हमारे पूर्वजों को बुलाया और उन्हें आशीष दी, उसी प्रकार यहाँ उपस्थित प्रत्येक जन को ईश्वर ने बनाया, चुना और हमें बुलाया है.

हम ईश्वर की दृष्टी में मूल्यवान

हम उनके दृष्टी में मूल्यवान हैं. इसलिए हमें उसके अनुरूप कार्य करना है और धर्मसमाज के जो नियम और मिशन है उसके प्रति ईमानदार, और कर्मठता से काम करना है.  इस मौके पर धर्मसमाज की प्रोविंशियल सिस्टर मेरी जोसेफ, सिस्टर रश्मि केरकेट्टा, फादर संजय तिर्की, फादर मनोज, फादर फिल्मोन, फादर नेल्सन, अन्य फादरगण, सिस्टरगण, और विश्वासी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *