धनबाद में वाहन जांच के दौरान 12 लाख रुपये बरामद

यूटिलिटी

धनबाद : धनबाद लोकसभा के लिए 25 मई को मतदान होना है. ऐसे में चुनाव के दौरान पैसों का दुरुपयोग रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रही है. हर चौक चौराहे पर पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही है. इसी क्रम में सोमवार को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र और धनसार थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान के दौरान दो अलग अलग गाड़ियों से 11 लाख 60 हजार 200 रुपये नकद बरामद किया गया. जिसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज धनसार थाना क्षेत्र स्थित हावड़ा मोटर पानी टंकी के समीप वाहन जांच अभियान के दौरान एक कार संख्या जेएच10बीआर 4985 से पुलिस ने 9 लाख 60 हजार 200 रुपये नकद बरामद किया है. वहीं बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित झरिया रोड पर भी जांच के दौरान एक वाहन से दो लाख रुपये कैश मिले है. फिलहाल पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है. उसके बाद ही इतनी बड़ी रकम लेकर के चलने के कारण का पता चल पाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *