रांची : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की नन्हे फरिश्ते टीम, फ्लाइंग स्क्वाड टीम और आरपीएफ पोस्ट हटिया के अधिकारी और कर्मचारियों ने दो मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ ने बुधवार को बताया कि ऑपरेशन आहट के तहत हटिया रेलवे स्टेशन से दो मानव तस्करों को गिरफ्तार कर दस नाबालिग लड़कों को बचाया गया. नाबालिग लड़कों और आरोपितों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकर्स यूनिट (कोतवाली रांची) को सौंप दिया गया है. फिलहाल इस मामले में पूछताछ की जा रही है.