रांची में रोटरी क्लब ने मानव श्रृंखला और पदयात्रा कर पोलियो जागरूकता का दिया संदेश
रांची, 24 अक्टूबर । विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अलबर्ट एक्का चौक पर रोटरी क्लब ऑफ रांची तथा शहर के अन्य रोटरी क्लबों एवं रोट्रेक्ट क्लबों के सदस्यों ने जागरूकता अभियान चलाया। सदस्यों ने सामूहिक रूप से हाथों में प्ले कार्ड लेकर मानव श्रृंखला बनाई एवं पदयात्रा निकाली। इस दौरान आमजन में पोलियो दिवस पर जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया।
यह दिन विश्व स्तर पर पोलियो वैक्सीन के जनक डॉ. जोनास साल्क के जन्मदिवस 24 अक्तूबर के अवसर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर रोटरी रांची के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि पिछले 12 वर्षों से भारत में पोलियो का एक भी मामला सामने नहीं आया है। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है, परंतु साथ ही यह हमारी जिम्मेदारी भी है कि हम सतर्क रहें।
उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान जैसे देशों में अब भी पोलियो वायरस सक्रिय है, इसलिए हमें अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलानी होगी। जब तक दुनिया के हर कोने से यह समाप्त नहीं हो जाती, हमारी लड़ाई जारी रहनी चाहिए।
क्लब की सचिव भावना तनेजा ने कहा कि रोटरी रांची की ओर से पूरे शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, प्रतिष्ठानों और सार्वजनिक स्थलों पर “दो बूंद ज़िंदगी की” के संदेश के साथ जागरूकता बैनर लगाए गए हैं, जिससे कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ सकें।
रैली में करीब 100 से अधिक सदस्य शामिल हुए। मौके पर डॉ. जोगेश गंभीर, मुकेश तनेजा, हरमिंदर सिंह, अजय दीप वाधवा, अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव भावना तनेजा, जसदीप, गिरीश, राज कुमार, गौरव प्रशांत, प्रकाश सरावगी, निहार दास, अशोक साह, पंकज कुमार, जीवंत कुमार, चंदन कुमार, सुनील कुमार, नारायण साहू, डॉ. अरविंद सहित रोट्रेक्ट क्लब ऑफ यूनाइटेड, रोट्रेक्ट क्लब ऑफ ज़िनिया और रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज के सदस्य उपस्थित थे।
