बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फिलहाल टीम इंडिया एडिलेड में हारने के बाद 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. अब रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट में सामना करेगी. इसके लिए तैयारी में जुटी है. लेकिन मैच से पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, गाबा टेस्ट के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा फैसला किया है. वो पिंक दूसरे टेस्ट में खेलने वाले 2 खिलाड़ियों को बाहर करने वाले हैं.
अश्विन-हर्षित का कटेगा पत्ता
टीम इंडिया ब्रिसबेन में एक बार फिर से जीतकर सीरीज में बढ़त लेना चाहती है. इसके लिए रोहित शर्मा सही टीम कॉम्बिनेशन खिलाना चाहते हैं. इसलिए वो प्लेइंग XI में बदलाव करने वाले हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज स्पिनर आर अश्विन और हर्षित राणा को टीम से बाहर किया जाएगा.
अश्विन की जगह भारतीय कप्तान ने गाबा में पिछली बार जीत के हीरो रहे वॉशिंगटन सुंदर पर भरोसा जताया है. वह उनकी जगह खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 2021 में इसी मैदान पर उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था. सुंदर ने उस मुकाबले में 62 और 22 रन की पारी खेली थी. वहीं गेंदबाजी करते हुए 4 अहम विकेट चटकाए थे. पर्थ में भी वह प्लेइंग XI का हिस्सा थे.
दूसरे मुकाबले में नाकाम रहे हर्षित की जगह आकाश दीप ले सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिसबेन में नेट सेशन के दौरान हर्षित ने कम गेंदबाजी की. वहीं आकाश दीप ने जमकर बॉलिंग प्रैक्टिस की. साथ ही बैटिंग का भी अभ्यास किया. ब्रिसबेन में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. ऐसे में टीम इंडिया 4 पेसर्स के साथ भी उतर सकती है.
ऑस्ट्रेलिया ने किया एक बदलाव
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीसरे टेस्ट में अपने एकमात्र बदलाव का ऐलान कर दिया है. पिंक बॉल टेस्ट में खेलने वाले स्कॉट बोलैंड तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. बौलेंड ने एडिलेड में 5 विकेट चटकाए थे. उन्होंने विराट कोहली जैसे कई अहम विकेट हासिल किए थे. लेकिन अब जगह जॉश हेजलवुड ने ले ली है, जो इंजरी की वजह दूसरा मुकाबला नहीं खेल पाए थे. हालांकि, भारतीय टीम और विराट कोहली इससे खुश होंगे.
टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.