तिसरी थाना क्षेत्र में सड़क हादसा : ऑटो पलटने से दो की मौत, पांच घायल
धनवार प्रखंड के श्रद्धालु जा रहे थे देवी मंदिर
गिरीडीह, 30 अगस्त। जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के हथियागढ़ घाटी में शनिवार को एक ऑटो पलटने से सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों में जिले के धनवार थाना इलाके के पंचरूखी गांव के निवासी ऑटो चालक शनिचर धोबी (35) और जागेश्वर शर्मा की पत्नी रुक्मणि देवी (30) शामिल हैं। जबकि घायल व्यक्तियों में बबिता देवी, देवंती देवी, फूलन देवी, सोफा देवी, और सुशीला देवी शामिल हैं। सभी घायल फिलहाल धनवार के रेफरल अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
घटना की जानकारी
जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो तिसरी के जमामो स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर में पूजा-अर्चना और दुग्धाभिषेक के लिए जा रहा था। रास्ते में हथियागढ़-जमामो रोड स्थित हथियागढ़ घाटी के पास यह ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो में कुल 14 लोग सवार थे, और सभी लोग धनवार प्रखंड के पचरुखी गांव के निवासी थे।
हादसे की सूचना मिलते ही तिसरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को धनवार रेफरल अस्पताल भेजा। वहीं, दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए सभी संबंधित कार्यवाही की और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा श्रद्धालुओं के लिए एक दुखद स्मृति बन गया है, जबकि स्थानीय प्रशासन घायल लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।
