पश्चिमी सिंहभूमि

गोइलकेरा में सड़क हादसा : बाइक अनियंत्रित होकर गिरी, दो युवकों की मौके पर मौत


पश्चिमी सिंहभूम, 21 अक्टूबर । पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बिला गांव में सोमवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना गोइलकेरा–चाईबासा मुख्य मार्ग पर उस समय हुई, जब दोनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे।

मंगलवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क किनारे खेत में दोनों के शव पड़े देखे, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।


एक ही गांव के थे दोनों युवक

मृतकों में एक की पहचान कृष्णा गुंदुवा उर्फ खोखे (निवासी – टोडांगसाई, गोइलकेरा) के रूप में हुई है, जबकि दूसरा युवक उसका मित्र सूरज बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, दोनों बजाज डोमिनर डी-400 बाइक (नंबर JH06U 7803) से निकले थे, जो करीब पांच महीने पहले ही खरीदी गई थी।


तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइक तेज रफ्तार में थी और बिला गांव के पास बने मोड़ पर अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।


पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलने पर गोइलकेरा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा है कि हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *